ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
टहरौली ( झांसी ) जन सूचना अधिकार मंच के बैनर तले कस्बा टहरौली की एम्स कोचिंग में छात्र छात्राओं को आरटीआई की जानकारी दी गई। जन सूचना अधिकार मंच के अध्यक्ष मुदित चिरवारिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि आर टी आई के प्रयोग से बिना रिश्वत दिये आम आदमी आसानी से अपने लम्बित कामों को पूरा करवा सकता है, उनकी प्रगति रिपोर्ट ले सकता है। जन सूचना अधिकार से विभागों में रुकी फाइलें दौड़ने लगतीं हैं। उन्होंने जन सूचना अधिकार के प्रयोग को प्रथम अपील से लेकर क्रमशः आखिर तक बताया जहां जबाब न देने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कोर्ट द्वारा जुर्माना तक लगाया जाता है। इस मौके पर मुदित चिरवारिया, अशोक सोनी डायरेक्टर एम्स कोचिंग, आशीष उपाध्याय, राजेश तिवारी कोषाध्यक्ष जन सूचना अधिकार मंच, रवीन्द्र कुमार सोनी, अबध बंकर आदि मौजूद रहे।
एडिट रिपोर्ट -रमाकांत सोनी एरच