• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अवैध खनन करने वालों में मचा हड़कंप , ,रिपोर्ट मुवीन खान गरौठा

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा झांसी के ग्राम मोती कटरा में बालू का खनन कई महीनों से जोरों पर चल रहा था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान मोती कटरा द्वारा उपजिलाधिकारी गरौठा बृजेश कुमार त्रिपाठी से की थी इसी संबंध में आज वन विभाग गरौठा द्वारा जेसीबी मशीन ले जाकर खाई खुदवा दी गयी क्योंकि खनन करने वाले वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए थे और खनन करने वाले नदी से बालू लाकर वन विभाग की जमीन पर पहले बालू डंप करते थे उसके बाद जिला हमीरपुर के के क्षेत्रों में महंगे दामों पर बेचते थे लेकिन आज प्रशासन द्वारा मोती कटरा घाट पर खाई खुद जाने से खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है अब खनन माफियाओं की नजर दूसरे घाटों पर है प्रशासन अवैध खनन करने वालों पर कई बार कार्यवाही कर चुका है लेकिन आज वन विभाग की टीम द्वारा बालू घाट पर खाई खुदवाकर खनन माफियाओं का खेल खत्म कर दिया वन विभाग गरौठा को भी ग्रामीणों द्वारा सूचनाएं मिल रही थी कि वन विभाग की जमीन पर बालू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिस पर वन विभाग ने खाई को खुदवाकर बालू माफियाओं का खेल खत्म कर दिया

एडिट रिपोर्ट -रमाकांत सोनी एरच

Jhansidarshan.in