ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मामला कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम शीला का है जहां पर रंजना पुत्री कैलाश नारायण अपने घर के बाहर बैठी थी तभी ग्राम के ही चार लोग आए और बेवजह गाली गलौज करने लगे वादिया ने जब उक्त युवकों को गाली देने से मना किया तो उन्होंने बिना किसी बात पर मारपीट करने लगे प्रार्थीया द्वारा चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए व मारपीट कर रहे हो लोगो को ललकारा जिस पर चारों युवक प्रार्थीया को गाली गलौज करते हुए भाग गए जिसकी शिकायत लड़की के पिता द्वारा कोतवाली गरौठा मैं प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद को पीड़िता ने बताया की वह अपने घर के बाहर बैठी थी और बिना बजह ही लोगों ने उसकी मारपीट कर दी जिस पर पुलिस ने कपिल भाट पुत्र ओमप्रकाश, हरी शंकर पुत्र गणेश लकी भाट पुत्र अज्ञात, सुदामा भाट पुत्र बाबू, निवासी शीला थाना गरौठा के विरुद्ध 323 504 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया
एडिट रिपोर्ट -रमाकांत सोनी एरच