नहर में पैर फिसलकर 14 वर्षीय बालक………. :
मामला समथर थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन का है जंहा लगभग 14 वर्षीय बालक की नहर में डूब गया हे l समाचार लिखे जाने तक बालक का कोई अता पता नहीं चल सका कुठौंद शाखा नहर में बालक जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है ग्राम साकिन निवासी रामकृष्ण चचौदिया का पुत्र अनुराग अपने दोस्त के साथ आज दोपहर लगभग समय 2 बजेे कुठौद शाखा नहर में नहाने गया था अनुराग व दोस्त को तैरना नहीं आता था तो वह नहर के किनारे पर नहा रहे थे नहाते समय पैर फिसल गया और नहर के गहरे पानी में चला गया नहर के पानी की गति तेज होने के कारण अनुराग गहरे पानी में चला गया और डूब गया l जैसे ही परिजनों को मालूम हुआ तभी घर में कोहराम मच गया l ग्रामीणों और परिजनों के द्वारा अनुराग की नहर में काफी खोज बीन की गई लेकिन अनुराग की का अभी तक कोई पता नहीं चल सका l