सकरार झांसी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
*सकरार में लगा निशुल्क विद्युत संयोजन कैंप*
रिपोर्ट – अंकित साहू
*प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे सौभाग्य योजना के तहत दिए निशुल्क विद्युत संयोजन*
*कैंप में मौजूद रहे बिजली विभाग के अधिकारी*
ग्राम सकरार में आज आयुर्वेदिक अस्पताल के पास ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड के द्वारा विद्युत कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को निशुल्क विद्युत संयोजन दिए गए कैंप में आए हुए अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीणों को निशुल्क बिजली के कनेक्शन दिए जा रहे हैं इसमें कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं है उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अभी कई ग्रामीण ले चुके हैं एवं अभी और भी आवेदन ग्रामीणों के द्वारा दिए गए
बताया गया कि आज नवीन संयोजनधारियों के मीटर भी लगाए गए
इस मौके पर सौरभ निगम (एसडीओ) हरिशचंद (ट्रांसलेट लाइटिंग लिमिटेड) चीफ इंजीनियर एवं भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजावत वरिष्ठ भाजपा नेता जी डी राजपूत एवं लाइनमैन पर्वत सिंह राजेश प्रजापति महेश हीरालाल सुनील अजय दयालु एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे