• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी ब्रेकिंग्-पत्नी को मौत के घाट उतार खंडित किया करवाचौथ व्रत:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में करवा चौथ के अवसर पर एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। जहां एक और सभी महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ व्रत पूजन की तैयारी कर रही थी तो वहीं एक कलयुगी पति ने किसी विवाद के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट बाहर अलीगोल खिड़की के पास सुरेश कुशवाहा अपने परिवार सहित रहता है। आज उसकी पत्नी रूबी कुशवाहा करवा चौथ व्रत थी और पूजन की तैयारियां कर रही थी। इसी बीच सुरेश और रूबी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया देखते ही देखते झगड़ा विवाद में बदल गया और आगोश में आकर सुरेश ने अपनी पत्नी रूबी को मौत के घाट उतार दिया। घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो वही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी पति सुरेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट-आयुष साहू

Jhansidarshan.in