रूआसागर ब्रेकिंग् बरूआसागर के कम्पनी बाग गेट के सामने एक
तीन टप्पेबाजों का कारनामा बताया जा रहा है आंखों के सामने से ओझल हुए तीनो टप्पेबाज
बाइक सवार दम्पति के बैग से हजारों की नकदी सहित सोने चांदी के जेवरों का बैग लेकर टप्पेबाज चंपत:रिपोर्ट-विनोद साहू
बताया गया है कि बरूआसागर के कम्पनी बाग गेट के सामने एक मोटरसाइकिल पर खरीदारी करने के लिए एक दम्पती कुछ समय के लिए कंपनी बाग पर खरीदारी करने लगे और मौका देख बाइक सवारों टप्पेबाज ने बैग जो की दम्पती की मोटरसाइकिल पर था मोटरसाइकिल से उठा कर भागने लगे इस पर व्यापारी ने टप्पे बाजो का पीछा करते हुए अंजनी माता के जंगलों तक पीछा किया l टप्पे बाज बाइक सवार अंजनी माता के जंगलों में आगे निकल गए इस पर स्वयं को अकेले महसूस करने पर बाइक सवार वापस आ गया l फिलहाल पुलिस को सूचना मिल गई है कितने का माल चोरी गया है इसकी अभी सही जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है l
बाइक सवार दम्पति के बैग से हजारों की नकदी सहित सोने चांदी के जेवरों का बैग लेकर टप्पेबाज चंपत:रिपोर्ट-विनोद साहू
