• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डंफर ने एक युवक को बुरी तरह से रौंदा………रिपोर्ट – अंकित साहू

राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति ने ली फिर एक युवक की जान
ग्राम सकरार के पंजाब नेशनल बैंक के सामने तेज गति से भाग रहे डंफर ने एक युवक को बुरी तरह से रौंदा

“उपचार के लिए ले जाते समय युवक की हुई मौत “

ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार

सकरार (झांसी) मामला ग्राम सकरार का है जंहा आज सुबह लगभग 11 बजे कटेरा देहात के ग्राम कांडोर निवासी रविंद्र यादव पुत्र हुकुम सिंह दूध बेचने बरुअसागर के घुगुवा स्थित दूध डेरी पर गया हुआ था वंहा से वापिस आते समय सकरार में किसी कार्य वश रुक गया , और सड़क के दूसरी तरफ जाने लगा इतने में झांसी की ओर से तेज गति में आ रहे डंफर (UP 93AT 0063) ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ,हादसा होते हुए वहां उपस्थित ग्रामीणों ने तुरंत थाने में इसकी सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची PRV 380 के जवानों अरुण कुमार एवम् राजकुमार चहर ने युवक को तुरंत डायल 100 की गाड़ी में डाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंगरा ले गए लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ! वहीं भाग रहे डंफर को थाना सकरार में तैनात अन्य पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर भदोरिया पेट्रोल पम्प लुहारी के पास से पकड़ लिया लेकिन ड्राईवर और हेल्पर भागने में कामयाब रहे,पुलिस ने मृतक युवक का पंचनामा कर बॉडी को शव विच्छेदन ग्रह मऊरानीपुर के लिए भेज दिया !पुलिस डंफर मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश में लगी हुई थी!

एडिट रिपोर्ट – रमाकांत सोनी एरच

Jhansidarshan.in