• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तहसील मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरका माफ में देखने को मिल रही है पीडब्ल्यूडी की लापरवाही:रिपोर्टःअमित समेले

मऊरानीपुर झांसी न्यूज़

तहसील मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरका माफ में देखने को मिल रही है पीडब्ल्यूडी की लापरवाही:रिपोर्ट अमित समेले

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

मऊरानीपुर झांसी ग्राम खरका माफ में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा आदिवासी मोहल्ले से लेकर गांव तक 2 किलोमीटर पक्की सड़क बनाने के लिए विभाग ने पुरानी सड़क को खुदवा दिया था लेकिन 2 माह से अधिक समय बीत जाने पर सड़क का कार्यक्रम ना होने से जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हरिश्चंद्र कुशवाहा प्रमोद श्रीवास ईश्वर दास विश्वकर्मा सुनील श्रीवास उदय भान सिंह अनवर बेग जगदीश विश्वकर्मा दीनदयाल पाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि 2 मार्च से उखड़ी पड़ी सड़क को अभी तक ना बनवाए जाने ग्रामीण परेशान हैं गांव वासियों ने संबंधित विभाग से सड़क को ठीक कराए जाने की कई बार मांग की है कई बार प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन योगी सरकार कहती है कि गड्ढा मुक्त सड़क रहेगी हमारे शासनकाल में लेकिन यहां तो गड्ढा क्या सड़क ही नहीं है ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है भारी समस्याओं का सामना ग्राम खरका माफ

रिपोर्ट
अमित समेले

Jhansidarshan.in