मऊरानीपुर झांसी न्यूज़
तहसील मऊरानीपुर के ग्राम खदरका मैं विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मनमानी हो रही है: रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर झांसी तहसील मऊरानीपुर के ग्राम खदरका मैं विद्युत विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं अपनी मनमानी ग्राम वासियों के यहां कई जगह कई कनेक्शन धारियों की यहां डबल मीटर लगा दिए गए हैं विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि भैया यह क्या कर रहे हो तो उन्होंने कहा आप के यहां डबल चार्ज लगेगा डबल मीटर लगा दिए गए जिस पर ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी यही है योगी सरकार कि ग्रामीणों को समस्याओं का भारी सामना करना पड़ रहा है योगी कहते थे कि कहीं भी गलत कार्य नहीं किए जाएंगे हमारे शासनकाल में लेकिन यहां तो कार्य किया पूरा का पूरा ही गलत हो रहा है शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है कि कर्मचारी क्या कर रहे हैं कर्मचारी कर रहे हैं अपनी मनमानी ग्रामीणों से मांगते हैं रिश्वत जिस पथ ना देने पर लगा दिए जाते हैं डबल मीटर कह दिया जाता है कि आपके यहां डबल चार्ज लगेगा अब इससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है योगी सरकार की मंशा ऊपर विद्युत विभागीय कर्मचारी पानी फेरते हुए
रिपोर्ट
अमित समेले