• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बालू से भरे ट्रैक्टर व् मारुती वैन की भिड़ंत में 8 छात्राये घायल

*बालू से भरे ट्रैक्टर व् मारुती वैन की भिड़ंत में 8 छात्राये घायल.., रिपोर्टर,दिलीप राजपूत

दिनांक- 25,10,2018

एंकर।अवैध खनन कर बालू से भरे ट्रैक्टर बेख़ौफ होकर दिन और रात सड़को पर तेज गति से फर्राटा भर रहे और वह आएदिन किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे है। पुलिसिया सांठगांठ के चलते उन्हें किसी का कोई भय नहीं है। उच्चाधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए है। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।

वी/ओ। मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र के महुआ गांव से बालू का अवैध खनन कर सड़क पर बेख़ौफ होकर फर्राटा भर रहे तेज रफ़्तार ट्रैक्टरों ने राहगीरों का सड़को पर निकलना दूभर कर दिया है। एसआर स्कूल में अध्यनरत छात्राये रोजाना की भांति मारुती वैन में सवार होकर अपने घर की ओर जा रही थी। तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में 8 छात्राओ को गंभीर चोटें आई है। जिसमे से 3 की हालत नाजुक होने पर उन्हें डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी के लिए रिफर कर दिया है। फ़िलहाल पनवाड़ी के अलावा कुलपहाड़ सहित अन्य मार्गो पर बालू से भरे ट्रैक्टरों को फर्राटा भरते हुये देखा जा सकता है। सम्बंधित थानों की पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है।

Jhansidarshan.in