• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उप जिला अधिकारी गरौठा ने की बड़ी कार्रवाई बिना एमएम के ,, रिपोर्ट मुवीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

ककरवई गरौठा झांसी ककरबर्ई थाना अंतर्गत बालू घाटों को शासन द्वारा देवरी खरबाच आदि घाटों को लीज पर दिया गया है लेकिन कुछ लोगों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से बिना एमएम 11 के बालू भरी जा रही है जिस की शिकायतें उप जिलाअधिकारी गरौठा बृजेंद्र कुमार त्रिपाठी को शिकायतें मिल रही थी की कुछ ट्रक बिना एमएम 11 बालू घाटों से बालू भरकर ले जा रहे जिससे शासन को करोड़ों रुपए की राजस्व का नुकसान हो रहा है उप जिलाअधिकारी गरौठा बृजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए रात्रि मे तहसील गरौठा के ग्राम गड़बई के पास बालू से भरे ट्रकों की चेकिंग की चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर व चार ट्रक वाले एमएम 11 से संबंधित कागज नहीं दिखा पाए इस संबंध में उप जिलाअधिकारी गरौठा ने चार ट्रक व एक ट्रैक्टर को पकड़कर ककरवई थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह को पकड़े गए ट्रक व ट्रैक्टर के खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिए जिससे बिना एमएम 11 के अवैध रूप से बालू ढोने वालों में हड़कंप मच गया वहीं उपजिलाधिकारी गरौठा का कहना है की अगर बिना एमएम 11 के कोई ट्रेक य ट्रैक्टर नियम के विरुद्ध पाया जाता है तो संबंधित घाट के ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी

रिपोर्ट मुवीन खान गरौठा

Jhansidarshan.in