ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी जैसा कि प्रदेश सरकार के मुखिया आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि अब ओवर लोडिंग कतई नहीं की जाएगी लेकिन ओवरलोड वाहन गरौठा के चौराहों से निकल रहे हैं जिस पर प्रशासन कोई शक्ति नहीं कर रहा है आखिर ऐसा क्यों प्रदेश के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि ओवरलोडिंग बंद किया जाये लेकिन वहीं पर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है सुनने में तो यह भी आया है कि जिसके यह टृक ब ट्राला चल रहे हैं वह नेताओं ब प्रशाशन के आधिकारियो से मिला हुआ है जिनकी सह पर खुलेआम ओबरलोड का कार्य चल रहा है वैसे तो आए दिन वाहनों की चेकिंग होती रहती है लेकिन इन ओवरलोड वाहनों को कोई रोकने टोकने वाला नहीं है कहीं ना कहीं यह प्रशासन की शह पर ही ओवरलोडिंग चल रहा है दिन भर चौराहों से ओवरलोड वाहन निकल रहे है लेकिन प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है यह एक प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है कसबा गरौठा सहित ग्रामीण अंचलो के लोग भी कहते है की कही न कही यह ओबरलोड बाहनो का कार्य प्रशाशन के संरछण मै हो रहा है अब देखना है की बन्द होता है या जारी रहता है
,रिपोर्ट मुवीन खान गरौठा,,