• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी पुलिस को मिली सफलता, अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के 3 बदमाश दबोचे:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। जनपद की पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस टीम ने 3 अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के 3 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी की कार, बाइक, पिस्टल व कारतूस व मशीन तथा नई चाबियां बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में एसपी सिटी देवेश पांडे व सीओ सिटी जितेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में लगी स्वाट टीम प्रभारी उमेश चन्द्र त्रिपाठी, सीपरी बाजार थाना प्रभारी अशोक वर्मा और उनकी टीम आज सुबह अपराधियो की धरपकड़ में लगी थी तभी सूचना मिली की ग्वालियर रोड करारी के पास कुछ बदमाश खड़े है। सूचना पर स्वाट टीम और सीपरी बाजार पुलिस ने घेरा बन्दी करते हुए तीन बदमाशो को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 स्विफ्ट डिजायर कार, एक पल्सर बाइक, एक हीरो हौंडा, एक पिस्टल 32 बोर, 2 जिन्दा कारतूस, एक डिकोर्डिंग मशीन, दर्जनों नई चाबियां बरामद की हैं।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सोनू उर्फ़ साहिल निवासी काली माता मन्दिर माधोगंज ग्वालियर, रिंकू उर्फ़ नीरज व कपिल गुप्ता निवासी जुगनू मैरिज गार्डन प्रेमनगर बताया है।
एसएसपी ने खुलासा करते हुए कहा की पकड़े गए चोर अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्य है। इन्होंने हरियाणा, दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश आदि प्रदेशो में कार व बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-आयुष साहू

Jhansidarshan.in