ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद प्रसाद को मुखबिर द्वारा 5:30 पर सूचना मिली की दो अपराधी मोती कटरा रोड पर निपान तिराहे पर भागने की फिराक में है जिसमें कोतवाली प्रभारी ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसआई राजेश यादव ए्सआई राघवेंद्र सिंह व कांस्टेबल रवि सैगर आदेश यादव चालक वीर सिंह को मौके पर भेजा पुलिस को देख कर दोनों भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया पकड़े गए अभियुक्त बालचंद्र पुत्र मनीराम अहिरवार उम्र तकरीबन 25 वर्ष निवासी ग्राम रामपुरा थाना गरौठा के पास से 315 बोर तमंचा व उत्तम अहिरवार पुत्र रामगनेश अहिरवार निवासी सलैया थाना पनवाड़ी जिला महोबा के पास से एक 315 बोर तमंचा बरामद किया गया जिसमें दो कारतूस बरामद किए गए पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को 3/25 अधिनियम के तहत जेल भेजा दिया
रिपोर्ट,, मुवीन खान गरौठा,,