• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट संस्था द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व-रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार

ग्रामीण एडिटर -धीरेन्द्र रायकवार

झाँसी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक सराहनीय पहल करते हुए कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट संस्था द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर मलिन बस्ती में जाकर आदिवासी कन्याओं एवं बच्चों को कन्या भोज कराया गया, जैसा कि हिंदू धर्म में नवरात्रि में कन्या पूजन एवं कन्या भोज का एक विशेष महत्व है

इसी क्रम में आज कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट के तत्वाधान में अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में आदिवासी बस्ती में भव्य कन्या भोज का कार्यक्रम कराया गया। संस्था की सचिव भूमिका सिंह ने बताया कि हमने कन्या भोज के लिए इस जगह को इसलिए चुना क्योंकि यहां के बच्चे अच्छे भोजन के अभाव में रहते हैं इन बच्चों की खुशी से भगवान भी प्रसन्न होते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं आज हमने बच्चों को भगवान का रूप मानकर अपना नवरात्र मनाया। बताते चले कि पांचवा नवरात्र को स्कंदमाता की पूजा की जाती है इन्हें दुर्गा माता का रूप माना गया है। इसी के चलते आज कन्या भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रीति पांडेय, सिमरन चड्डा, दिव्या सक्सेना, अर्चना गौतम, अंचला पटेल, पूजा सुंदरानी आदि मौजूद रहे। अंत मे सभी का आभार सचिव भूमिका सिंह व्यक्त किया।

रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in