ग्रामीण एडिटर – धीरेंद्र रायकवार
टहरौली (झांसी) टहरौली खास में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना बड़ी धूमधाम से चल रही है साथ में राम कथा का आयोजन किया गया कथावाचक सुश्री अनुप्रिया किशोरी जी के सुंदर वाणी से भगवान राम की कथा का वर्णन किया गया साथ में किशोरी जी ने मां दुर्गा के नौ रूपों के बारे में बताया खासकर आज पांचवें दिन मां स्कंद माता की पूजा की जाती है भक्तओं को नौ दिनों तक पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शरद ऋतु में आने वाले आश्विन मास के नवरात्र को शरदीय नवरात्र भी कहा जाता है साल में 4 नवरात्र होते हैं जिनमें से दो गुप्त नवरात्र होते हैं लेकिन आश्विन और चैत्र माह के ही नवरात्र ज्यादा लोकप्रिय हैं। आश्विन नवरात्र को महा नवरात्र भी कहा गया इसका एक कारण यह भी है कि ये नवरात्र दशहरे से ठीक पहले पढ़ते हैं दशहरे के दिन ही व्रत को खोला जाता है। नवरात्र के नौ दिनों में अलग-अलग रूपों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है। भक्तगण आनंद रावत, राजू गुप्ता, एहसान खान, कैलाश प्रजापति, शिशु, विशाल सोनी, छुन्ने, मुन्नी प्रजापति, हरिशंकर, बॉर्बी, चुनमुन, आकाश, आदि उपस्थित रहे !
रिपोर्ट -अवध बिहारी