• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

33/11kv पावर हाउस से ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई चालू न करने के-रिपोर्ट -यशपाल सिंह

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

समथर (झांसी) :-एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों के द्वारा द्वारा विधुत  विभाग के अधिकारियों के पैच कसने का काम किया जा रहा हैं और विधुत  व्यवस्था की बात की जा रही है वहीं पर अधिकारियों के द्वारा लापरवाही कर विधुत  विभाग के मंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ऐसा ही मामला समथर थाना क्षेत्र के ग्राम सेरसा लोहा गढ़ में 33/11kv पावर हाउस से ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई चालू न करने के कारण ग्रामीणों की फसलें बर्बाद हो रही हैं वही पर ग्रामीण परेशान हो रहे हैं जिससे ग्रामीणों के अंदर विधुत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ खासी नाराजगी है

पूरा मामला

समथर थाना क्षेत्र के ग्राम सेरसा लोहागढ़ के नाम से 33 /11केवीए पावर हाउस बनाया गया और चालू भी है जहां पर ग्राम लोहागढ़ के ही एक व्यक्ति के द्वारा 33 /11केवीए पावर हाउस बनवाने के लिए भूमि दान दी गई थे जहां पर पावर हाउस बनवाने का कार्य शुरू कर दिया गया था और 1 वर्ष का समय भी दिया गया था जब की 1 वर्ष से अधिक समय होने के बाद 33/11 केवीए पावर हाउस चालू तो कर दिया गया लेकिन 11000 की लाइन से ग्रामों में लाइट चालू नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीणों के अंदर काफी गुस्सा नजर आया और ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में समथर 33/11kv से अभी लाइट सप्लाई होकर ग्राम लोहागढ़ कराई आदि ग्रामों में दी जाती है जो सुचार रूप से नहीं आती है अक्सर कर फॉल्ट की बात कहकर अधिकारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और – यूपी के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फेंस के जरिए कहा था कि अब उत्तर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि तहसील में 20 घंटे, गांव को 18 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी। वहीं पर बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा आदेश को पलीता लगाया जा रहा है
जो मंत्री के द्वारा आदेश दिया था जिसके तहत लाइट उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन समथर क्षेत्र में पूर्ण रूप से लाइट नहीं दी जाती है जिससे फसलें बर्बाद होने की कगार पर बनी रहती है लोहागढ़ सेरसा 33/11 केवीए पावर हाउस बनने की खुशी ग्रामीणों के अंदर देखी गई थी लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण खुशी दुख में बदल गई और सेरसा लोहागढ़ मैं बनाया जा रहा पावर हाउस 2 महीने पहले चालू हो गया था लेकिन गांव में सप्लाई चालू नहीं की गई जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है क्योंकि आए दिन पुरानी लाइन के तार टूट जाते हैं जिससे किसान परेशान रहते है 33/11kv पावर हाउस समथर ओवरलोड पर चल रहा है मगर कोई अधिकारी या कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहा है फिर भी सेरसा लोहागढ़ मैं बने 33 /11केवीए पावर हाउस चालू होने के बाद भी ग्रामों की लाइट चालू नहीं की जा रही हैं जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं और पलेवा करने में किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

सबसे बड़ा सवाल यह बना है

सबसे बड़ा सवाल यह बना है कि सेरसा लोहागढ़ 33/11 केवीए पावर हाउस के अंदर सप्लाई शुरू होने के बाद भी अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की सप्लाई शुरू क्यों चालू नहीं की जा रही है यही सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है अब देखना होगा कि जिला के विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा सेरसा लोहागढ़ 33 /11केवीए पावर हाउस से ग्रामीण क्षेत्र की सप्लाई शुरू की जाती है या फिर किसानों की फसलें बर्बाद हो अधिकारियों के द्वारा खिलवाड़ कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाएंगी और और सेरसा लोहागढ़ 33/11 केवीए पावर हाउस से ग्रामीण में सप्लाई ना देने से किसान को समय से पानी न मिलने से फसल बर्बाद और पलेवा में पानी समय से ना होने के कारण परेशानी से जूझते रहेंगे

रिपोर्ट- यशपाल सिंह समथर

Jhansidarshan.in