• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

माता रानी के भजनौं से गूंज उठा नगर -रिपोर्ट- मुवीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा( झांसी) नगर में नवरात्रि का त्योहार शुरू होते ही पंडालों में लगी भीड़ भक्तगणो ने माता रानी के दरबार में जय माता दी के नारों से नगर को भक्ति मय बना दिया नगर के विभिन्न मोहल्लों में माता रानी की दरबार में काफी भीड़ देखी जा रही है नवदुर्गा हिंदू धर्म में माता दुर्गा व पार्वती के नौ रूपों को एक साथ कहा जाता है नवो दुर्गा को पापों के विनाशिनी भी कहा जाता है हर देवी के अलग-अलग वाहन है अस्त्र-शस्त्र है परंतु वह एक है जिनकी तुलना परम ब्रह्मा से की जाती है दुर्गा को आदि शक्ति प्रधान प्रकृति गुणवती माया बुद्धितत्व की जननी तथा विकार रहित बताया गया है और अंधकार व अज्ञानता रूपी राक्षसों से रक्षा करने वाली तथा कल्याणकारी हैं उनके बारे में मान्यता है कि वे शांति समृद्धि तथा धर्म पर आघात करने वाली राक्षसी शक्तियों का विनाश करती हैं मां अपने भक्तों को की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं नवरात्रि के त्यौहार में भक्तगण ब माताएं बहने नो दिन तक उपवास रखते हैं

रिपोर्ट- मुवीन खान गरौठा

 

Jhansidarshan.in