• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू-रिपोर्ट -रमाकांत

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

एरच (झाँसी ) आज क़स्बा एरच में देवी पूजा, दुर्गा पूजा कमेटी का नवरात्र महोत्सव शुरू हो गया है । महोत्सव के शुभारंभ पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में निकाली कलश यात्रा से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया । कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । पहले नवरात्र को लोगों ने मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की ।
बुधवार को दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में महिलाओं और युवतियों ने रामलीला मैदान से बेतवा नदी तक कलश यात्रा निकाली । इस दौरान महिलाओं,युवतियों और युवकों ने माता के जयकारे लगाकर पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया । जल भरकर वापिस दुर्गा पूजा महोत्सव स्थल पर पहुंचीं महिलाओं और युवतियों ने मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की । पहली नवरात्रि को एरच के रामलीला मैदान ,पुरानी बस स्टैंड के सामने माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई ! नौ देवालय ,नरसिंह मंदिर ,हनुमान गड़ी ऊपर शहर आदि स्थानों पर मूर्ति स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू की गई । सुबह से इन स्थानों पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना कर जीवन में खुशहाली की प्रार्थना की । कस्बे के सभी भक्तों द्वारा नवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने की माँ से मन्नत मांगी गई !

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव (मुखिया ),सुनील दत्त गोस्वामी ,अशोक दुवे ,धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी ,संतोष दुर्वार ,ओमकार सिंह(पूर्व चेयरमैन साधन सहकारी समिति ) ,लखन पटेल,प्रवीण बुधौलिया ,दिनेश झा,अमित चौरसिया ,उमेश सोनी ,नीरू लक्ष्कार,आदित्य गुप्ता,अन्नू नेता,आशीष गुप्ता,यशपाल सिंह तोमर ,जयप्रकाश दादी ,सुरेश कस्तवार ,अनिल सोनी ,मनोज बिलैया,महेंद्र सिंह यादव ,अंकित बिदुआ ,रोहित परिहार ,सुनील कोरी ,आदि !

रिपोर्ट -रमाकांत सोनी
Jhansidarshan.in