ग्रामीण एडिटर -धीरेन्द्र रायकवार
गुरसरांय (,झाँसी)-मामला झाँसी की तहसील गरौठा के ग्राम बरमपुरा का है जहाँ दिनांक 08,10,2018 को देबन्ता पत्नी प्यारे लाल कुशबाहा निबासी बरमपुरा अपने घर पर सुबह 9 बजे अकेली थी तभी वहाँ पर गांव के ही दबंग ब्यक्ति मन्शुख पुत्र गोकुल ब उसका भाई गजराज आया और हमारे साथ अश्लील हरकतें करने लगा जब मैने इसका विरोध किया तो उन लोगो ने हमारे साथ मारपीट कर दी ब हमारा मंगलसूत्र एबम घर मे रखे तीन हजार रुपये भी उठा लिए हमने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया हमारा शोर सुनकर हमारा देबर ब कुछ ग्रामीड आते दिखाई दिए उन लोगो ने ग्रामीणों को आते देख मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे ब हबाई फायर करते हुये भाग निकले ।इसकी सूचना हमने तत्काल 100 नवम्बर पर की थोड़ी देर में 0401 गाड़ी आई और उन लोगो को पकड़ लिया पकड़ने के बाद उनको अपने साथ थाने ले गयी ,लेकिन उन आरोपियों को ले देकर शाम को ही छोड़ दिया गया

रिपोर्ट- मुकेश कुमार