• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुंदेलखंड कामगार व्यापार मंडल अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर, 5 सूत्रीय मांग, आसिफ सिद्दीकी अध्यक्ष

विभिन्न मांगों को लेकर बुंदेलखंड कामगार व्यापार मंडल अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

झाँसी। बुंदेलखंड में समाज में नई दिशा देने के लिए कई वर्षों से कामगार व्यापार मंडल निरंतर समाज के हित में कार्य कर रहा है समाजसेवी संगठन का उद्देश्य झांसी का विकास में योगदान देना है और इसी क्रम में अब  बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मंडल केंद्रीय अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी नगर निगम के गेट पर विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित भूख हड़ताल पर उन्होंने पांच मांगे पूरी करने की मांग की।
बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल के केन्द्रीय अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी नगर निगम के गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए कहा की झांसी के अंदर अवैध निर्माण को लेकर संगठन नियंत्रण आवाज उठा रहा है इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी के कानों में जूं नहीं रेंग रही। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी 18 सितंबर को नगर निगम के अधिकारीयो को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए मांगे पूरी करने की मांग की थी किंतु इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई । हमारा संगठन जमीनी स्तर पर परेशानियों को बराबर अवगत कराता रहा है लेकिन कहीं ना कहीं अधिकारियों की कार्यशैली ठीक ना होने का कारण आम जनता परेशान रहती है झांसी नगर निगम के अधिकारी माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी के सपने को भारत स्वच्छ अभियान को पलीता लगाने कोई असर इससे सरकार की कार्यशैली भी बदनाम हो गई है उन्होंने विभिन्न 5 सूत्रीय मांगे पूरी करने का मांग की।
1 – नाला गैंग की आउटसोर्सिंग पर भर्ती करना ।
2 – अजय एनक्लेव कॉलोनी व आवास विकास संगम विहार झांसी की अन्य कॉलोनी के नालों को ऊपर से अतिक्रमण हटाया जाए।
3 – पिछली सरकार में जो नगर निगम द्वारा टेंपो टैक्सी वालों से स्टैंड के नाम पर जो अवैध वसूली की गई थी उनको स्टैंड दिया जाए ।
4- नगर निगम द्वारा कई गुना हाउस टैक्स का नोटिस देकर वसूली को रोका जाए। व उन पर जो बढ़ा हुआ हाउस टैक्स है उसका जमीनी सर्वे कराकर जमा कराया जाए।

5 – नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा जो कार्य कराए जाते हैं उन कार्यों का विवरण सभासदों को और उनका सम्मान करें इस अवसर पर सोफिया खान , मंजू लता खरे ,ज्योति सोनी , सुमित्रा, मनीषा , किरण कुशवाहा , हेमलता , सीमा अहिरवार, माया देवी , उर्मिला , मीरा पाल ,देवा रायकवार, हैदर कुरेशी, मीरा कुशवाहा , अकरम दाऊ, मनीषा वर्मा उपस्थित रही। अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन सलमान परीक्षा, भानु सहाय, इदरीश खान मऊरानीपुर, भूरे अहिरवार, दया प्रसाद ने किया ।

Jhansidarshan.in