ग्रामीण एडिटर -धीरेन्द्र रायकवार
समथर (झांसी):-कस्बा में शांति व्यवस्था व जनता की समस्या सुनने उनके निराकरण के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें अशोक कुमार उपजिलाधिकारी मोठ व ठाकुर दीन पाल पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ के सानिध्य में बैठक समापन हुई जिसमें
इन त्यौहारों की जानकारी ली
और समस्या सुनी
बैठक के दौरान शरदीय, नवरात्र, दशहरा ,रामलीला, बाल्मीकि जयंती ,आदि त्योहारों की जानकारी हासिल की गई वहीं उपस्थित लोगों से त्योहारों पर होने वाली समस्याओं को सुना गया
यह रही समस्या
यह रही समस्या समथर नगर में पेयजल की समस्या में बताया गया कि जल संस्थान के तहत पंपा उसकी 30 एचपी की विद्युत मोटर 2 दिन पूर्व से खराब होने से कस्बा के बहुत बड़े हिस्से की जलापूर्ति बंद होने पर विभागीय एकसयीयन से दूरभाष पर चर्चा कर शीघ्र पेयजल व्यवस्था सही करवाने के लिए कहा वहीं ग्राम चिरगांव खुर्द के ग्राम प्रधान ने शिकायत की विगत 2 माह पूर्व से ग्राम में विधुत खंभे टूट जाने पर बिजली विभाग द्वारा विधुत लाइन हटा दी गई ग्राम प्रधान द्वारा विधुत खंभे लगवा देने के बाद भी विद्युत लाइन खंभे पर नहीं लगाई गई जिससे आधे ग्राम की विधुत आपूर्ति बंद है जनता परेशान हाल में है जिसमें विभाग के अधिकारियों के द्वारा शीघ्र विधुत लाइन लगवाने का आश्वासन दूरभाष पर दिया गया
शान्ति बनाये रखने के साथ यह रहे उपस्थिति
वहीं उपस्थित जनता के आगामी सभी त्यौहार शांति से मनाएं की अपील की गई उक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह सेनापति, जितेंद्र सिंह परिहार ,राघवेंद्र सिंह यादव, राम प्रकाश व्यास, महेश कुमार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, मनासे पवन, बृजेश अग्रवाल, विनोद गोस्वामी ,रमेश कुमार, कुशवाहा शीशपाल सिंह गुर्जर पहाड़पुरा, राम मोहन राजपूत, बसौना, कमलेश राजपूत प्रधान छपार,रामबाबू राजपूत प्रधान बसोब ई , रामनरेश सिंह कौरव प्रधान खूजा, रमेश कुमार वर्मा प्रधान चिरगांवखुर्द ,चंद्रशेखर साहू ,संजू गुर्जर, संतोष कुचिया, महमूद खान ,राजेंद्र सिंह सेंगर; प्रकाश झा ,मनीराम वर्मा, शंभू कुशवाहा, आशु दांगी, अश्वनी प्रसाद उपाध्याय, सुरेश शर्मा, श्याम शरण उपाध्याय, बृजमोहन नागाइच ,महेंद्र नागर ,सहित सभी पत्रकार उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट यशपाल सिंह समथर