23 वें दिन मानव समाज सेवी संस्था ने दिया बुंदेलखंड राज्य निर्माण को समर्थन:रिजवाना गौरी
झाँसी । बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये चलाये जा रहे सामूहिक सत्याग्रह में आज सत्याग्रह के 23वें दिन बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के सत्याग्रह पर बैठे ।
प्रारम्भ में सन्देश मानव समाज सेवी संस्था की अध्यक्षता रिजवाना गौरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलायें व पुरूष उन्नाव गेट से चलकर सत्याग्रह स्थल पर स्कूटर रैली के स्वरूप में पधारी । रिजवाना गौरी ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये उनकी संस्था कटिवध है और हर तरह के लिये तैयार है। उनके साथ अभिषेक कुशवाहा, तारिफ शाह, राशिद कुरैशी, सागर पठान, आरिफ खान, जावेद खान, सुमन कुशवाहा, सोनू खान, अर्पित वर्मा, समीर आदि बड़ी संख्या में लोग नारेबाजी करते हुये स्कूटर रैली से आये ।
बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार साहू के साथ गिरीश चन्द्र खरे सोनल सिंह पटेल, राज बहादुर सिंह, महेश राजपूत, सत्येन्द्र लोधी, सुनित पुरोहित, राधा रमन वाजपेयी ने सत्याग्रह पर आकर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का समर्थन किया एवं शीघ्र ही बांदा की भांति झांसी में भी चक्का जाम करने का ऐलान किया।
कार्यक्रम संयोजक एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने सभी राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक संगठनों से एक-एक दिन सत्याग्रह पर बैठने का आव्हान किया और कहा कि हम सबके सामूहिक प्रयास से ही बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हो सकेगा।
बुन्देलखण्ड क्रांति दल के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि यह सत्याग्रह एक ऐलान है केन्द्र सरकार के लिये या तो वादा पूरा करो या सिंहासन खाली करो अब बुन्देलखण्ड की जनता आपके खोखले नारों में और अधिक विश्वास नही करने वाली।
बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के महासचिव दिनेश भार्गव एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के प्रवक्ता रघुराज शर्मा ने कहा कि जिस तरह विभिन्न संस्थायें झांसी के अलग-अलग क्षेत्र की गलियों से होते हुये जुलूस के रूप में सत्याग्रह स्थल पर आ रहे है वह दर्शाता है कि जनमानस में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के प्रति अब केन्द्र सरकार को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवी सिंह कुशवाहा, उत्कर्ष साहू, नरेश वर्मा, बृजेश राय, गजराज सिंह परिहार, रशीद कुरैशी, गुलाब सिंह पटेल, कालीचरन कुशवाहा, डा0 मधुपाल सिंह, लियाकत अली, अज्जू खान, ने भी सत्याग्रह पर अपना सम्बोधन दिया।
सत्येन्द्र सिंह लोधी, मूरत राजपूत, मुन्नी लाल कुशवाहा, हरिओम फरीद, हीरापुरी, चन्दन अग्रवाल, रविन्द्र शुयलवादी, हर्ष वर्मा, राशिद मंसूरी, शमशाद अली, राजेश्वर सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
सभा स्थल पर संचालन राष्ट्रीय महासचिव हनीफ खान पत्रकार ने किया ने किया व आकाश यादव जिलाध्यक्ष्य बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना ने आभार व्यक्त किया ।