• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अखिल भारतीय बुंदेली लोकगीत एवं लोकनृत्य कार्यक्रम का आयोजन….रिपोर्ट – अंकित साहू

ग्राम सकरार में चल रहे सात दिवसीय मेला महोत्सव के मेला ग्राउंड में छठे दिन हुआ 37 वां अखिल भारतीय बुंदेली लोकगीत एवं लोकनृत्य कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन अनुभव सिंह राठौर के द्वारा किया गया

कार्यक्रम का उद्घाटन मऊरानीपुर विधायक बिहारीलाल आर्य ने किया

मुख्य अतिथि के रूप में अवधेश सिंह राठौर भाजपा निवाड़ी मौजूद रहे

कार्यक्रम मैं छतरपुर से आए लोकगीत सम्राट देशराज पटेरिया एंड पार्टी ने दी रंगारंग प्रस्तुति

ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार

सकरार(झाँसी ) ग्राम सकरार में हर वर्ष महालक्ष्मी के पर्व पर जलविहार मेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें 7 दिन तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी श्रंखला में इस वर्ष भी मेले आयोजन किया गया जिसमें दिनांक 07/10/2018 दिन शनिवार को 37 वां अखिल भारतीय लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन अनुभव सिंह राठौर द्वारा अपने दादा स्वर्गीय घनश्यामदास राठौर की पुण्य स्मृति में किया गया जिसका उद्घाटन मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य ने फीता काटकर किया, विधायक बिहारी लाल आर्य ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सकरार में मेला काफी समय से आयोजित होता आ रहा है यह मेला निश्चित तौर पर हमारे बुंदेलखंड की एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर है और मेला शब्द दो शब्दों मेल और मिलन से मिलकर बना हुआ है !

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर रामचंद्र पटेल (प्रबंधक दूधनाथ डिग्री कॉलेज सकरार),भीम प्रताप सिंह (अध्यक्ष भिटौरा संघ), पंकज मिश्रा (प्रधान नोटा), सुदीप सिंह (प्रधान पलरा) तथा अन्य अतिथि गण मौजूद रहे !
पंडित देशराज पटेरिया एंड पार्टी के गायक कलाकार देशराज पटेरिया, संध्या सरगम, विद्या भारती, बलवीर यादव, माखन सिंह आदि कलाकारों ने एक से एक लोकगीत सुनाकर दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया वहीं आसपास के क्षेत्रों से आई काफी संख्या में जनता ने देर रात तक लोकगीत का जमकर आनंद उठाया !
कार्यक्रम में मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव प्रधान प्रतिनिधि, संरक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा, छत्रपाल सिंह और कोषाध्यक्ष महादेव सिंह राठौर, सचिव ईसब खान एवं अन्य कमेटी के सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह सिसोदिया, हरिश्चंद्र सिंह,राकेश सेन ,मोहन भारती मौजूद रहे !
कार्यक्रम का संचालन साकेत सेन एवं समापन दिनेश सोनी ने किया !
कार्यक्रम के अंत में मेला ग्राउंड में आए सभी दर्शकों का कार्यक्रम के आयोजन कर्ता अनुभव सिंह राठौर ने सभी अतिथि गण एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया !

रिपोर्ट – अंकित साहू

Jhansidarshan.in