ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार
टोडीफतेहपुर (झाँसी ) नगर पंचायत टोडीफतेहपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष कार्यक्रम किया गया !नगर पंचयात में नगर के बिभिन्न बूथों में नए मतदाताओ के फार्म भरबाये गये तथा मृतक लोगो को मतदाता सूची से बाहर किया जा रहा है ! प्राप्त आवेदन के अनुसार सूची में नाम जोड़े एवं कुछ नाम हटाये गए ! भाग स 60 में 4 नए मतदाता जोडे गए तथा 4 हटाये गए भाग स 61 में 3 नये मतदाता जोड़े गए तथा 5 आबेदिन हटाने के आये भाग स 62 में 1 नाम बढ़ाने का ओर 1 हटाने का आबेदिन प्राप्त हुआ ।बही भाग स 64 में 5 नाम बढ़ाने के लिए तथा 3 आवेदन कम करने के प्राप्त हुए सभी बूथों पर बी एल ओ मौजूद रहे सुपरबाईजर लेखपाल ने सभी बूथों का निरीक्षण किया !

रिपोर्ट आदेश जैन