• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पत्रकारों को बताते है अपना गुलाम….. रिपोर्ट-मुकेश कुमार

ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार

गुरसराय (झाँसी)  तहसील गरौठा के कस्बा गुरसरांय का है जहाँ कल दोपहर 12 बजे मुकेश कुमार पुत्र कमलेश कुमार निबासी काशीराम कालोनी अपने आबास पर थे तभी उनके घर पर एक शख्स आया जिसका नाम महाकाल था आया ओर गाली गलौज करने लगा तभी बाहर खड़े एक छोटे लड़के ने पूछा कि गाली क्यो दे रहे हो तो उसने उस छोटे लड़के के साथ मारपीट कर दी तभी घर से बाहर निकल कर मुकेश ने देखा तो महाकाल को समझाने की कोशिस की लेकिन बो नही माना मुकेश ने तत्काल डायल 100 पर इसकी सूचना दी कुछ देर बाद पी र बी 0401 से कॉल आयी और आने के लिए कहा लेकिन आधा घंटे बीतने के बाद गाड़ी नही आयी इसके बाद शाम को prv बालो का फोन आया और थाने आने के लिए कहा ,जब मुकेश थाने पहुचे तो 100 न0 पर तैनात आदेश कुमार मुकेश से अभद्रतापूर्ण बात कहने लगे तब मुकेश ने कहा कि आप पत्रकारो से ऐसे ही बात करते है तो उन्होंने उत्तर दिया कि पत्रकार हम जैसो के गुलाम होते है हम चार जिला छोड़ कर आये है कोई हमारा कुछ नही बिगाड़ सकता है !

रिपोर्ट-मुकेश कुमार

 

Jhansidarshan.in