न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न ; रिपोर्ट-अवध बिहारी
टहरौली ( झाँसी ) न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एन पी आर सी बसीर ख़ां के निर्देशन में एवं व्यायाम शिक्षक मुकेश कुमार के निर्देशन में सम्पन्न किया गया। इस मौके पर खो खो, कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर स्तरीय कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय टहरौली किला ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुरवई को मात दी, प्राथमिक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में एवं दौड़ प्रतियोगिता में भी प्राथमिक विद्यालय टहरौली किला की टीम विजयी रही। इस मौके पर एन पी आर सी बसीर खान, मानसिंह, शिवराज खरे, बद्री प्रसाद यादव, शिवम, सनी, जितेन्द्र आदि सहित अन्य अध्यापक और छात्र छात्रायें मौजूद रहे।