महीनों नहीं आते डॉक्टर साहव – जनता परेशान ; रिपोर्ट -अवध बिहारी
टहरौली (झांसी) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टहरौली में महीनों से नहीं आए डॉक्टर मरीजों का कहना है जब भी इलाज कराने अस्पताल गए होंगे तब तब अस्पताल में डॉक्टर साहब गायब मिले जब इनकी शिकायत उच्चाधिकारी से की तो उनका कहना है कि तैनात डॉक्टर की तबीयत खराब चल रही जब की अस्पताल स्टाफ ने कहा कि मुझे उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लोगों का कहना है l