छटवें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन तहसील टहरौली ;रिपोर्ट -अवध बिहारी
टहरौली ( झाँसी ) अपनी समस्याओं को लेकर टहरौली तहसील में क्रमिक अनशन के छठवें दिन भी अनशन जारी रहा। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी टहरौली को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि अति बृष्टि के कारण किसानों की उर्द और तिल की लगभग 80 प्रतिशत फसल नष्ट हो गई इसलिये किसानों को फसल का बीमा और मुआवजा राशि दी जाये। तहसील टहरौली को अन्ना प्रथा से मुक्त किया जाये। डीएपी उर्बरक की बड़ी कीमतें कम की जायें, बिजना फीडर का पुराना ट्रान्सफार्मर बदला जाये, 2014 से स्वीकृत ड्यूब बैल कनेक्शन धारी किसानों को शीघ्र सामान उपलब्ध कराया जाये, जिन किसानों की बोरिंग में कम पानी है उन्हें 7.5 एच पी के स्थान पर 3 या 5 एच पी का स्थाई कनेक्सन दिया जाये, किसानों से विद्युत उपयोग किये केवल चार महीनों का बिल लिया जाये आदि मांगों का जिक्र किया गया है। इस मौके पर राजेश्वर सिंह यादव, परसुराम, बादाम सिंह बकायन, मथुरा प्रसाद, पुष्पेन्द्र पटेल खिरिया आदि मौजूद रहे।