• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,, रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा,,

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

एनपीआरसी वीरपुरा के 12 प्राथमिक विद्यालय एव जूनियर स्तर के विद्यालयो के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता गरौठा में आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 18 स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का आयोजन एबीआरसी बामोर श्री आशीष कौशिक की अध्यक्षता में हुई जिस में खेल कूद बच्चों के शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी है जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास होता है जेसे कबड्डी बैडमिंटन खो- खो गोला फैक दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमे प्राथमिक स्तर पर आशीष कुमार प्रथम, जूनियर स्तर पर उपासना कुश्ती में प्रथम व प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग दौड़ में महक प्रथम, प्राथमिक विद्यालय कन्या गरौठा दौड़ में मुस्कान बानो प्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय गरौठा मुस्कान श्रीवास सेकंड गोला फेंक में फिजा प्रथम कबड्डी खो-खो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गरोठा विजेता रहा एव सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय वीरपुरा विजेता रहा है एव प्राथमिक स्तर पर कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय कन्या गरौठा विजेता रहा तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय गोहना विजेता रहा इस अवसर पर महेंद्र सिंह नरेंद्र रावत सुनीति कुमारी नरेश चंद्र गुप्ता रामसखी रावत संतोष रावत अरविंद पाठक भानु प्रताप पवन कुमार सुधीर हरिओम गुप्ता अशोक सक्सेना अतुल कुमार गौर नीलम गौतम आसाराम वर्मा मातादीन वर्मा प्रतिभा शुक्ला सुजीता संदीप कुमार तिवारी प्रदीप भास्कर विनोद कुमार आदि ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग किया अब अंत में आभार एनपीआरसी श्री राजेश कुमार वर्मा ने व्यक्त किया

Jhansidarshan.in