• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया नवीन सदस्यता कैंप टहरौली:रिपोर्ट -अवध बिहारी

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया नवीन सदस्यता कैंप टहरौली:रिपोर्ट -अवध बिहारी

टहरौली ( झाँसी ) सिद्धांत हीन मतदाता सिद्धांत हीन सरकार को वोट देता है यह विचार अशोक सिंह राजपूत क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा ने टहरौली में आयोजित नवीन सदस्यता कैंप के उदघाट्न के अवसर पर दिए। राजपूत ने युवा कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये कहा कि दूसरे की लाईन छोटी करने की बजाय अपनी लाईन लम्बी करें। कैंप में बूथ कमेटी का सत्यापन, डिजिटल सदस्यता सत्यापन तथा नये सदस्य बनाये गये। कैंप में पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, गुंची लाल झा, प्रमोद सविता ने विचार व्यक्त किये। कैंप की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष पंचम पटेल ने की आभार रिंकू दीक्षित ने व्यक्त किया। इस मौके पर जगतराज चतुर्वेदी, रमाशंकर चतुर्वेदी, शैलेश शर्मा, हरेन्द्र सोनी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, रजनीश कंजर, वीर सिंह दादा, ठाकुर दास अहिरवार, आनंद सेन, हुकुम सिंह राजपूत, समशाद खान, बांके उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in