• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हिंदू मुस्लिम भाईचारे का सौहार्द देखने को मिला-टहरौली में:रिपोर्ट-अवध बिहारी

हिंदू मुस्लिम भाईचारे का सौहार्द देखने को मिला-टहरौली में:रिपोर्ट-अवध बिहारी

टहरौली (झांसी) आज थाना टहरौली ग्राम से आए दोनों समुदाय के लोगों ने थाना अा करके अपनी बात थाना अध्यक्ष के समक्ष दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात रखी मुस्लिम समुदाय ने कहा जामा मस्जिद के पास नवरात्रि के समय रखी जाने वाली दुर्गा प्रतिमा जिस में जो लाउडस्पीकर बजेंगे उससे अजान में डिस्टरबेंस होगा कहा अशरफ कमेटी ने उसमें एतराज जताया था लेकिन दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात रखने के बाद पुलिस द्वारा आपसी सद्भावना एवं भाईचारा कराकर आने वाले विवाद को यहीं समाप्त कर हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने के लिए एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए भी बात कही थानाध्यक्ष शीतांशु पटेल वहीं दोनों पक्षों को राजी रोशन से वापिस अपने घर भेजा। मौजूद रहे। दिनेश परिहार, भारत तिवारी, रविंद्र दीक्षित, आनंद रावत, एहसान मिस्त्री, रामेश्वर गोस्वामी, नंदू रत्नाकर, रवि कुमार, राजेश्वर सिंह एडवोकेट घुरैया, योगेश विरथ रे, मनीष कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in