मोटरसाइकिल सवार मनचले लड़कों ने की छात्रा से छेड़खानी:रिपोर्ट:मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
घटना कस्बा गरौठा के पटेल नगर के चुंगी बेरियल के पास की है जहां पर लगभग शाम 6:00 बजे के आसपास कोचिंग पढ़ कर लौट रही छात्रा को तीन मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लड़कों ने रोक कर कोचिंग सेंटर से लौट रही छात्रा का हाथ पकड़ लिया छात्रा जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो मनचले लड़कों ने छात्रा को भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी जब छात्रा ने गालियां देने से मना किया तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने छात्रा को दो-तीन चांटे मार दिए छात्रा इसकी शिकायत लेकर अपने पिता के साथ छात्रा अपनी अपने पिता के साथ कोतवाली गरौठा पहुंची जहां पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद ने छात्रा को आश्वासन दिया की छेड़खानी करने वाले लड़कों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी वहीं छात्रा ने बताया कि वह एक ग्राम की निवासी है तथा कोचिंग पढ़ने गरौठा आती है मनचले किस्म के लड़के कई दिनों से उसके पीछे मोटरसाइकिल लगाकर उसे परेशान करते हैं आज उन्हीं लड़कों ने उसे रोककर भद्दी भद्दी गालियां दी व विरोध करने पर उसको चांटा मारा छात्रा ने प्रभारी निरीक्षक से कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद ने छात्रा को आश्वासन दिया की छेड़खानी करने वालों की पहचान होते ही उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी दोषी लड़कों को बख्शा नहीं जाएगा