डीआईजी झांसी के निर्देशन में सीनियर सिटीजन सहायता हेतू यहां संपर्क करें:रिपोर्ट-मुबीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
डीआईजी झांसी के आदेशानुसार कोतवाली गरौठा से नामित रवि सैगर पूरे कोतवाली गरौठा क्षेत्र में गरीब व्यक्तियों की मदद करने के लिए हर ग्राम जाकर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं की कोतवाली गरौठा के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में जो गरीब व्यक्ति हैं अगर उनको जो भी समस्याएं हैं अगर उस व्यक्ति को मदद की जरूरत है तो वह कोतवाली गरौठा में आकर पुलिस कांस्टेबल रवि सैगर से कोतवाली गरौठा में संपर्क कर सकता है जैसे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीबों की मदद की जा सके अभी कुछ दिन पहले डीआईजी झांसी के निर्देशन के अनुसार कोतवाली गरौठा से गरौठा निवासी एक गरीब व्यक्ति की आर्थिक सहायता फल कपड़े आदि की मदद की गई थी वहीं कोतवाली गरौठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरौना में भी तीन गरीब व्यक्तियों की मदद की गई थी पुलिस की मुहिम में पत्रकार साथियों और सम्मानित नागरिकों को इस मुहिम में अहम भूमिका निभानी चाहिए जिससे गरीब व्यक्तियों की मदद की जा सके क्योंकि कई ग्रामों में अभी भी कई व्यक्ति ऐसे हैं जिनके पास कुछ भी नहीं है अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो है वह व्यक्ति कोतवाली गरौठा कॉस्टेबल रवि सैगर से संपर्क करें जिससे उस गरीब व्यक्ति की मदद की जा सके गरीबों की मदद करना हर इंसान का कर्तव्य है जो कि इसके काबिल है l