• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी- शहर कोतवाल ने झाड़ू थाम दिया स्वच्छता का संदेश:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज रविवार को जनपद के शहर कोतवाली थाना में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत के भारत मिशन का संदेश दिया गया।
इसी क्रम में शहर कोतवाली प्रभारी उमेश चन्द्र त्रिपाठी, उप निरीक्षकों व पुलिस कर्मी स्वच्छता अभियान के तहत कोतवाली परिसर व अन्दर सफाई करते नजर आए तो वहीं सिपाहियों न भीे थाना परिसर को साफ सुथरा किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस थाना परिसर एवं पुलिस चौकी के अंदर कोई भी गुटका या पान मसाला तथा बीड़ी सिगरेट जैसी चीज वर्जित होगी और पकड़े जाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा। इस लिए सभी लोग सावधान रहें। उन्होंने कहा कि गंदगी से बीमारियां तो फैलती ही साथ ही शरीर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इस लिए स्वच्छता बनाये रखने के लिए किसी भी जगह पर गंदगी न फैलाये और लोगों को भी गंदगी न फैलाने की नसीहत दे तभी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
इस दौरान नई बस्ती चौकी प्रभारी अनुपम मिश्रा, ओरछा गेट चौकी प्रभारी महेश चंद, उपनिरीक्षक विकास सिंह सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in