• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कमिश्नर का पारा चढ़ा सातवे आसमान पर:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | चिरगांव कस्बे में फैली गंदगी को देखकर कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव का पारा सातवे आसमान पर पहुँच गया | गंदगी से बजबजाती नालियों को कमिशनर ने तत्काल सफाई कराने का आदेश दिया |
मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव तथा डीआईजी सुभाष बघेल आज थाना समाधान दिवस के दौरान चिरगांव थाना औचक निरिक्षण हेतु पहुंचे | इससे पहले कि कमिश्नर, डीआईजी थाना परिसर पहुँचते उससे पहले उनका सामना कस्बे में फैली गंदगी से हुआ | जो प्रधानमंत्री मोदी के स्वछता अभियान को मुँह चिड़ा रही थी | जिसे देख कमिश्नर का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की क्लास ले डाली | कमिश्नर ने नगरपालिका के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कल तक पूरे कस्बे को गंदगी से मुक्त करने का आदेश दिया | थाना समाधान दिवस के दौरान उन्होंने भूमि विवाद के प्रकरणों को मुख्यतः से निपटाने को कहा | त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने थाने में त्यौहार रजिस्टर का निरिक्षण करते हुए किसी भी नयी परम्परा के शुरू ना होने कि बात कही | उन्होंने कहा कि किसी नयी जगह मूर्ती स्थापना ना की जाए | वही डीआईजी ने अवैध पटाखों के कारखानों पर नजर रखने के आदेश दिए |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in