• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कमिश्नर डीएम के निरीक्षण पर निरीक्षण लेकिन स्थिति जस की तस:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी | आगामी त्योहारों को देखते हुए आज मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के साथ नगर भ्रमण को निकली | इस दौरान उन्होंने लक्ष्मी ताल का निरीक्षण करते हुए उस में मौजूदा जलकुंभी को हटाने तथा सिल्ट की सफाई कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए | ज्ञात हो कि पिछले कई समय से कई कमिश्नर, डीएम सहित मंत्री भी इस प्राचीन धरोहर का निरीक्षण निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन स्थिति जैसी की तैसी ही बनी हुई है | अभी तक उसका कोई निदान नहीं हुआ है | हालांकि निरीक्षण के दौरान कुछ समय के लिए इन स्थानों को चमका दिया जाता है लेकिन हफ्ते, महीने बाद ही फिर अपनी पुरानी सूरत में नजर आने लगते हैं |
आज मंडलायुक्त सिद्ध चौपड़ा में गंदगी की भयावह स्थिति को देखकर नाराज हो गई और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए चोपड़ा की जल्द से जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए | इसके साथ ही उन्होंने वृंदावन लाल वर्मा पार्क के निर्माण कार्य को देखा जहां उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर खिन्नता व्यक्त की और कार्य को 30 नवंबर 2018 तक पूरी तरह से कराने का निर्देश दिया | मंडलायुक्त ने महाराजा गंगाधर राव पार्क का भी निरीक्षण किया और और स्थानीय लोगों को बेहतर वातावरण देने के लिए पार्क को और बेहतर बनाए जाने का सुझाव दिया |
इस दौरान अपर आयुक्त डॉ रियाज, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह सहित जल निगम व् नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे |

रिपोर्ट आयुष साहू

Jhansidarshan.in