• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बिजली का पोल टूटने से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा…..रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

????????????????????????????????????

“विधुत विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई अनहोनी”

एरच (झाँसी ) क़स्बा एरच में कन्या प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बिजली का पोल कभी भी टूट सकता है !जिससे वहां से गुजरने वाले छात्र छात्रायों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । पावर कारपोरेशन की लापरवाही का खमियाजा कहीं बच्चों को भुगतना न पड़ जाये । बिजली का खंभा तारों के सहारे पर लटका हुआ है स्कूल परिसर के बीचोंबीच बिजली की लाइन है । जर्जर विद्युत पोल और बिजली के तारों से कभी भी दुर्घटना घट सकती है । विधुत विभाग इस ओर लापरवाह बना हुआ है लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया । स्कूल के प्रधानाचार्य रामदास कुशवाहा का कहना है कि बिजली का खंभा टूटने की शिकायत विभाग में की गई है, मगर कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही बिजली का खंभा बदला जा सका । जर्जर विद्युत तार व विद्युत पोल को बदलने के प्रति विभाग लापरवाह बना हुआ है । विधुत विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है ।

रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in