बूंद बूंद पानी के लिये तरस रहे हैं लोग
एरच (झांसी) कस्बा एरच के लोगों को इन दिनों पीने के पानी लिये खासी मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि कस्बा एरच स्थित करोड़ों रूपये खर्च कर बेतबा नदी पर स्थापित की गई एरच पुर्नगठन योजना की दोनों मोटरें फुंक जाने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है आलम यह है कि पिछले 20 दिनों से नलों में पानी नहीं आया है।
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा एरच में पानी की समस्या के समाधान के लिये करोड़ों रूपये की लागत से बेतबा नदी पर एरच पुर्नगठन योजना स्थापित की गई थी जिस समय योजना पर कार्य चल रहा था तो लोगों को उम्मीद थी कि अब योजना के बन जाने से कस्बा एरच की पीने के पानी की समस्या का समाधान हो जायेगा लेकिन एैसा कुछ भी नहीं हुआ क्योंकि उक्त योजना पर लगीं मोंटरें आये दिन फुंक जातीं है और लोगों को पानी के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ती है।
गौरतलब हो कि कस्बे के उपर शहर के इलाके में पेयजल की समस्या सबसे ज्यादा है क्योंकि बहां पर अगर भौगोलिक दृष्टि से देखा जाये तो पानी खारा होने के कारण हैण्डपंप कुआं आदि नहीं लग पाते है लोगों को पानी का एकमात्र सहारा जल संस्थान की सप्लाई से ही होता है लेकिन मोटरें फुंक जाने के कारण उपर शहर के लोगों को दूर दराज पर लगे हैण्डपंपों से पानी लाना पड़ रहा है। कस्बा एरच के लोगों ने मांग की हे। कि तत्काल फुंकी मोटरे बदली जाये जिससे लोगों को पानी मिल सके।
जल संस्थान के बाबू ने बताया
जल संस्थान के बाबू संतोष कुमार ने बताया कि नगर में 350 नल कनेक्शन फर्जी लगे है जो पुराने कनेक्शन थे वो ज्यों के त्यों लगे है !उसी पर नये कनेक्शन हो गये है ! और आज तक पुराने नल कनेक्शनो को नही काटा गया है ! और उन्होंने बताया कि 20 दिनों से मोटरें खराब पड़ी है अपने जल संस्थान अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है !जैसे ही मोटरें सही होकर आती है तो पानी कि सप्लाई सुचारू रूप से चालू हो जाएगी !
इस मौके पर जकी उद्दीन,रामबिहारी,इक़बाल,ग्रीस रत्नाकर,रूपसिंह,कल्लू,पप्पू खलीफा,पटवा,बालादीन,वसीरशाह,रामस्वरूप,श्यामसुंदर,सावित्री,शहनाज,रती,बती,शबनम,राजकुमारी,मुस्कान,बेबी,राबिया ,भावना, कविता एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे !
रिपोर्टर- रमाकान्त सोनी एरच
ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार