झांसी | भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत में आने के बाद जनता के साथ किए गए अपने वादों को भूल गई है और इसी बातों को याद दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद आने वाले 20 अक्टूबर को अयोध्या कूच करेगा |
आज अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सहप्रांत संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह तेजस ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार ने 2014 लोकसभा चुनावों के पहले अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर तथा धारा 370 खत्म करके कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की घोषणा की थी | लेकिन 4 साल से भी अधिक समय बीत जाने पर सरकार ने अपने वादे को पूरा नहीं किया है और कुछ ही समय बाद लोकसभा चुनाव आने वाले हैं | उन्होंने बताया कि इन 4 सालों के भीतर ना तो प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या दर्शन को गए और ना ही धारा 370 के संदर्भ में कोई अध्यादेश पारित किया | उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया के निर्देशन में सारे देश के कार्यकर्ता एवं बजरंग दल के लाखों कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचकर सरकार से आर-पार की लड़ाई का आवाहन कर उन्हें उनका वादा याद दिलाएंगे | उन्होंने बताया कि झांसी से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की टीम अयोध्या रवाना होगी |
इस दौरान संरक्षक अविनाश मिश्रा, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष सोनू ठाकुर, प्रमोद श्रीवास्तव, दीपक भाटिया, आरती वेरी, प्रियंका साहू, विक्रम यादव, मुकेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू