ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गुरसरांय(झाँसी) अभी अभी नगर पालिका के बाबू योगेंद्र मिश्रा अपने एक दर्जन कर्मचारियों के साथ आये और काशीराम कालोनी आये ओर जो लोग बिना रजिस्ट्री के रह रहे है उन लोगो को बाहर निकलने के लिए कहने लगे मिश्रा जी के साथ आये लोग शराब के नशे में धुत थे बो लोगो को चिल्ला चिल्ला कर कालोनी खाली करने को कह रहे थे की अगर कल तक कालोनी खाली नही की तो सभी का सामान बाहर फेंक देंगे ,आपको बता दे कि ये वही योगेंद्र मिश्रा है जो अभी दो दिन पहले सस्पेंड हुए थे सस्पेंड होने के बाबजूद भी बो अपनी धाक जमा रहे है इस मामले में जब हमने अधिशासी अभियंता से बात की तो बो भी गोल मोल जबाब देने लगे और कहने लगे कि हम एक अधिकारी है फोन पर बात नही करेंगे हमारे ऑफिस में आकर मिलना पड़ेगा तब हमने पूछा कि कल कितने बजे आपसे मिलने आ जाये तो कहने लगे मुझे कुछ पता नही और फोन काट दिया जब अधिकारी ही भष्टाचार में लिप्त है तो क्या होगा इन महाशय को गरीब लोग ही दिख रहे है अबैध कब्जा किये बड़े आदमी नही दिख रहे है जो लाखो की सरकारी जमीन पर अपना मकान बनाये हुए है
रिपोर्ट- मुकेश कुमार