• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जहरीले सर्प के काटने से महिला की मौत -रिपोर्ट- मुबीन खान गरौठा

ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार 

  गरौठा( झांसी) गरौठा निवासी रानी पत्नी मंसाराम यादव निवासी महावीर नगर शाम लगभग 5:00 बजे तहसील गरौठा के बरारू हार में तिली की फसल काट रही थी तभी फसल काटते समय उनको जहरीले सर्प ने काट लिया सर्प के काटने से महिला चीखने चिल्लाने लगी शौर सुनकर पास में ही महिला के परिजन तिली की फसल काट रहे थे दौड़े चले आये और महिला को इलाज के लिए आनन-फानन में नवीन स्वास्थ्य केंद्र गरौठा ले गए स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया महिला की मृत्यु हो जाने पर महिला के परिजन महिला के शव को लेकर वापस गरौठा लौट आये और उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली गरौठा में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद को दी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल कोतवाली गरौठा में तैनात एसआई राजेश यादव तो मौके पर भेजा मौके पर पहुंचकर खेसारी राजेश यादव ने ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया महिला अपने पीछे तीन पुत्र एक पुत्री छोड़ गई है

रिपोर्ट- मुबीन खान गरौठा

Jhansidarshan.in