ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार
गुरसरांय( झाँसी) मामला झाँसी की तहसील गरौठा के गुरसरांय का है जहाँ नई बस्ती में रहने बाला राहुल ने अपनी प्रेमिका ब प्रेमिका की बहन के लिए सब कुछ निछाबर कर दिया उसका कहना है कि अपनी प्रेमिका के लिए उसने पैसा गाड़ी एबम थाने में जाकर पुलिस की मार भी खा ली ,लेकिन बो पत्थर दिल प्रेमिका का दिल नही भरा तो उसने 25,09,2018 को किसी मामले में अपने प्रेमी राहुल पुत्र मुन्ना लाल निबासी मुहल्ला नई बस्ती को पकड़वा दिया इसके बाद 29,09,2018 को राहुल थाने से छूट गया इसके एक दिन बाद 01 ,10 2018 को राहुल की प्रेमिका निशा काल्पनिक नाम निबासी मुहल्ला धनाई राहुल से मिलने सिद्दन के मंदिर पर आई और उससे शादी करने का दबाब बनाने लगी ,तभी राहुल ने शादी करने से मना कर दिया तो बो भड़क गई और राहुल को किसी झुटे मामले में फसाने की धमकी देने लगी
राहुल का कहना है कि कुछ साल पहले उसने बड़ी बहन से सम्बन्ध बनाये थे तब उसके पास आल्टो गाड़ी थी उसने गाड़ी बेचकर सारा पैसा उसके ऊपर खर्च किया इसके बाद निशा से दूरिया हो गयी तभी निशा की छोटी बहन आरती काल्पनिक नाम से सम्बन्ध हो गए 6 माह तक सम्बन्ध रहे इसके बाद राहुल के पास पैसा खर्च हो गया पैसा खर्च होने के बाद आरती से झगड़ा हो गया राहुल का कहना है कि दोनों बहनो ने मुझे लूट लिया अब बो मुझसे शादी करने का दबाब बना रहे है
रिपोर्ट-मुकेश कुमार