• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

थाना अध्यक्ष द्वारा अवैध कब्जा हटवाने पर ग्रामीणों ने ली राहत की सांस…. रिपोर्ट – मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार

ककरवई (झांसी) वर्षों से जमे अवैध कब्जा धारियों को थानाध्यक्ष ने खदेड़ा कई वर्षों से ग्राम में बने सरकारी पंचायत भवन के सामने अवैध कब्जा धारी वर्षों से अपनी दुकानदारी बनाए हुए थे वहीं शाम होते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था जिस से परेशान होकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसील गरौठा में तहसील दिवस में की ग्रामीणों की शिकायत पर आज थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह उप निरीक्षक ज्ञान सिंह एव समस्त स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को पंचायत भवन के सामने से हटा दिया और वहां पर साफ सफाई व्यवस्था करवाई वहीं ककरबई थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह द्वारा पुराने थाने के भवन सहित पंचायत भवन से कब्जा हटवाने पर ग्राम वासियों ने प्रशंसा की पंचायत भवन से अवैध कब्जा हटाने से आसपास के निवासियों को भारी राहत मिली ककरबई थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी की लहर है वहीं कब्जा धारियों का कब्जा हट जाने से ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष की प्रशंसा की !

रिपोर्ट – मुबीन खान

Jhansidarshan.in