• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जहरीले कीड़े के काटने से महिला अचेत….. रिपोर्ट- मुबीन खान गरौठा

ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार

गरौठा (झांसी) घर में कार्य कर रही महिला को जहरीले जीव ने डसा रानीबाई पत्नी मनसाराम यादव निवासी महावीर नगर गरौठा उम्र 45 वर्ष के लगभग घर पर लीपापोती का कार्य कर रही थी तभी किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया शाम लगभग 4:00 बजे के आसपास जिससे रानी बाई की हालत बिगड़ गई परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा ले गए जहां पर उपचार चल रहा है लेकिन पीड़िता के परिजन इलाज से संतुष्ट नहीं थे इसलिए पीड़िता के परिजन किसी कारण बस महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा से लेकर पास ही के ग्राम हैबतपुरा मैं झाड़ फूंक कराने के लिए ले गए!

रिपोर्ट- मुबीन खान गरौठा

Jhansidarshan.in