ग्रामीण एडिटर- धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर (झांसी) मऊरानीपुर विगत दिनों चालू हुए यूपी के बालू घाटों से बालू का उठान शुरू हो गया है और इसी के साथ साथ अवैध रूप से भी बालू का खनन किया जा रहा है अवैध खनन को रोकने के लिए रात्रि में रानीपुर चौकी प्रभारी राम वकील सिंह ने अपने साथी सिपाहियों के साथ सुखनई नदी के किनारे सेमरा घाट पर बालू से भरे हुए 4 ट्रैक्टर पकड़े पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर और बालू से भरी हुई ट्राली को छोड़कर भाग गए पकड़े गए ट्रैक्टरों में दो महिंद्रा ट्रैक्टर 1 पावर ट्रेक और एक आईसर है चौकी प्रभारी राम वकील सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रात्रि में 11:00 बजे के लगभग प्राप्त सूचना के आधार पर बालू से भरे ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए कार्यवाही शुरू की मौके पर चाय ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू से भरे हुए पाए गए पकड़े गए ट्रैक्टरों को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लेकर मऊरानीपुर कोतवाली भिजवाया गया अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा या मच गया है!
रिपोर्ट अमित समेले