झांसी – उत्तर प्रदेश सरकार का किसानों के लिए तोहफा, उत्तर प्रदेश के शासन के निर्देशानुसार झांसी जनपद केे अपर जिलाधिकारी ने झांसी जनपद के किसानों को एक खुशखबरी दी है। जिसमें बताया गया है कि जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड लिया है। या जिन किसानों ने अलग से फसल का बीमा कराया है। उन्हें तिलहन, उड़द मूंंग कृृृषको को बीमा योजना के अंतर्गत झांसी जिले में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा भी लाभ दिया जाएगा। यह लाभ को क्राॅप कटिंग के आधार पर दिया जाएगा। सभी उप जिलाधिकारिंयों तथा तहसीलदार को निर्देशित कर दिया गया है कि क्राॅप कटिंग शत् प्रतिशत सही हो उस पर सम्बन्धित कृषक के हस्ताक्षर लिए जाएं और उसका मोबाइल नंबर डाला जाए। फसलों की छति बाले बीमित कृषकों को न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को फसल की छति के 24 घंटे के अंदर आवेदन कर सकते थे परंतु कंपनी से उसके बाद भी कृषको का आवेदन लिया है। परंतु अब तिलहन, उड़द, मूंग की फसल खेतों से समाप्त हो चुकी है। इसलिए अब बीमा कंपनी नए आवेदन की जांच फसलों की नहीं कर सकेंगे। परंतु ऐसे कृषक भी लाभ से वंचित नहीं होंगे क्योंकि क्राॅप कटिंग के आधार पर सभी ई बीमित किसानों को बीमा का लाभ दिया जाायेगा कंपनी को आवेदन दिया हो या न दिया हो। पूरे मामले की जानकारी झांसी जिले के वित्त एवं राजस्व विभाग के अपर जिलाधिकारी नगेेन्द्र शर्मा ने दी।
ग्रामीण एडीटर धीरेन्द्र रायकवार