एरच (झाँसी )स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज नगर पंचायत में स्वच्छता विषय पर एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन नगर पंचायत परिसर में आयोजित किया गया जिसमे कवियों में स्वच्छता का सन्देश दिया !आज के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय एवं अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव (मुखिया ) द्वारा की गई !कवि सम्मेलन का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती वंदना से की गई !इसके बाद महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमायों पर पुष्प चड़ाए! नीलम कश्यप जालौन ने सरस्वती वंदना की! “आओ भारत स्वच्छ बनायो नई चेतना लायो(हरनाथ सिंह बामौर ) !”गाइए एक ऐसी गजल स्वच्छ भारत मिशन हो सफल (मुक्ता बाँदा ) स्वच्छता के बारे में आये हुए कवियों द्वारा स्वच्छता पर विचार प्रकट किये एवं अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव (मुखिया ) द्वारा क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय को रानी लक्ष्मीबाई का स्मर्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया !
कार्यक्रम में थाना प्रभारी बी0 पी0 मिश्र,दीपक त्रिपाठी बामौर ,अशोक दुवे , आमंत्रित कवियों में डॉ रविन्द्र शर्मा उरई, महेश, मंगल इटावा, नीलम कश्यप जालौन, मुक्ता बांदा, वीरेन्द्र तिवारी उरई, संजीव कुलश्रेष्ठ कानपुर,हरनाथ सिंह चौहान बामौर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी लेखा लिपिक के द्वारा किया गया ! और कविताओं के माध्यम से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये आम जनता को प्रेरित किया !
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी एरच
ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार