समथर (झांसी) :- समथर थाना कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती में! एक व्यक्ति के द्वारा 55 वर्षीय वृद्ध के ऊपर चाकू से किया हमला ! वृद्ध की हालत नाजुक उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल !
समथर थाना कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती का है! जहाँ राम क्रेस पुत्र गोविंद दास के द्वारा तहरीर देकर बताया गया है! कि 29 अगस्त 2018 की रात 9:00 बजे के लगभग उसके चाचा प्रभु दयाल उम्र 55 वर्ष घर में थे !कि तभी थाना समथर कस्बा मोहल्ला नई बस्ती निवासी जीतेंद्र उर्फ पुन्नालाल पुत्र रघुवीर शिल्पकार नशे की हालत में आया और गाली गलौज करने लगा था! तभी प्रभु दयाल उम्र 55 वर्ष के द्वारा गाली देने से मना करने पर! जीतेंद्र के द्वारा घर में घुसकर प्रभु दयाल के साथ मारपीट और चाकू से हमला कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया ! तभी परिजनों के द्वारा प्रभु दयाल को आनन फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में ले गए जहां पर चाकू के घाव अधिक होने के कारण डॉक्टर के द्वारा प्रभु दयाल की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल झांसी के लिए रेफर कर दिया गया था! राम कृष्ण की तहरीर के आधार पर समथर पुलिस के द्वारा धारा 452 ,307 ,504, आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था !
आरोपी पकड़ा गया और हथियार हुआ बरामद आज सुबह 6:35 पर आरोपी जितेंद्र उर्फ पुन्नालाल को पीपरी बस स्टैंड के पास यात्री प्रतीक्षालय के पीछे से पकड़ लिया और चाकू भी बरामद कर लिया गया है समथर पुलिस के द्वारा धारा. 4 /25 कि कार्रवाई कर जेल भेजा गया l